Blog Icon image photo Resize kaise kare? : ब्लॉग आइकॉन resize की Jankari hindi me

Blogger blog में Icon image कैसे resize करे ?

Blog का Icon की सही size क्या है ?

        Blogging करने वाले हर शख्स इंसान ये चाहेगा कि उसकी अपनी एक अलग unique पहचान हो ।अपने ब्लॉग की अलग पहचान बनाने के लिए हमें Blog Me हमें अपना Icon लगाना चाहिए ।ब्लॉग Title और डिस्क्रिप्शन की जगह हमारे ब्लॉग पर हमें अपना Logo बनाकर अलग unique पहचान बनानी चाहिए ।आज हम इस article Me अपने Blog पर Icon कि Size कैसे resize करे उसके बारे Me जानेंगे। ब्लॉग पर icon कैसे लगा सकते है उसके लिए मेने पहले से ही articles publish कर दिया है ।आप को वो आर्टिकल भी सहायक होगा ।


      



        मुझे biginer के दौर पर कई परेशानियों का सामना करना पडा था।दूसरे लोगों को मेरे जैसी परेशानी न हो इसलिए Acchi Mahiti Blog के जरिये में आसान Jankari Hindi Me share करता हूं ।  । आज के Hindi Bloggers भी अपने अनुुुभव से ही इस मकाम पर पहुंचे हैं। 
     ज्यादा टाइम न लेते हुए आज के topic  icon की सही size resize kaise करे ।के बारे Me Acchi Jankari लेते है ।

Blogger में Blog Icon की size कितनी होती है ?
      
        Blogger ब्लॉग Me icon की size 100 kb तक की होती है ।अगर नाप की बात करे तो 16×16 की dimension में ही होनी चाहिये । 16 के गुणांक me आप कोई भी size पसंद कर सकते हो जैसे कि 32×32,64×64,96×96 etc. पर ध्यान रखें कि Icon की size square और 100kb तक ही होनी चाहिये।

अपने Blog के icon photo image की सही size kaise resize करे ?

      आपने अपने Blogger Blog के लिए जो image या photo पसंद की है उसकी size बहुत बड़ी होती है।इसीलिये उसे resize करना अति आवश्यक है।वरना आप का icon system एक्सेप्ट नहीं करेगा । Icon resize करने के लिए आप अपने mobile या लैपटॉप computer पर image crop कर के icon की size कम कर सकते हो । photoshop के जरिये भी image  photo को resize कर सकते हो ।में अपने blog के लिए पहले mobile से image photo icon के लिये crop करके थोड़ी बहुत size कम करता हूं।बाद Me सही परफेक्ट icon size बनाने के लिए ऑनलाइन image
फोटो free Me resize करने वाली वेबसाइट का सहारा लेता हूं। मेरे हिसाब से भरोसेमंद resizer वेबसाइट simpleimageresizer com  है ।दूसरी वेबसाइट का अनुभव मुझे नहीं है।में हमेशा इस साइट पर फ्री Me Icon image या photo resize करता हूं ।  देखते है  tutorial iconकैसे resize करे।

Step 1
ब्राउज़र पर जाकर simpleimageresizer com वेबसाइट पर जाये

Step 2
वेबसाइट का home page Me उपर select Image पर क्लिक करके अपना Icon मोबाइल की गैलरी से पसन्द करें।

Step 3
अब आपके सामने वेबसाइट का home पेज खुलेगा।
जिसमें दो विकल्प दिए गए है। icon image आप percentage से resize करना चाहते हो या फिर dimension से । आपको dimension पर क्लिक करना है।

Step 4
अब pop up बॉक्स खुलेगा जिस Me आपको अपने icon के हिसाब से साइज लिखनी है ।आपको यहां Icon photo image की size 16×16 के हिसाब से लिखनी है।

Step 5
अब आपको निचे की तरफ दिखाय देती resize image पर क्लिक करना है

Step 6
Resize image पर क्लिक करते ही आपका Icon image resize होकर download होने लगेंगी

Step 7
अब आप की icon Image browser पर दिखाई देगी जिन्हें आपको डाउनलोड करना है।

Step 8
अब आप को Crome ब्राउज़र के।  :  menu पर क्लिक करके मेनू open करना है ।जहां आप को Crome ब्राउज़र के सभी option दिखाई देगा।

Step 9
अब आप को drop down मेनू Me से जो  downloads option दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक नहीं करना है ।वो तो हमने पहले दौनलोअड्स की हुई photo है

Step 10
आप को उपर दिखाई दे रहे  डाउनलोड का सिम्बोल down arrow। उल्टा एरो का निशान है उनपर क्लिक करना है

Step 11
Download arrow पर क्लिक करते ही अपने Icon photo Image दौनलोअड्स होकर आपके Mobile कि गैलरी Me Save हो जायेगा ।जहां आप icon  photo image size resize कितनी kb की हुई है वो check करके अपने blog icon fevicon पर लगायें।

Important

Blogger Me Fevicon icon लगाना है तो आप का icon सही size का होना जरूरी है।आप icon photo Image resize अलग अलग dimensions में उपर दी गई प्रोसेस से download कर सकते है ।आप को जो size सही लगे उनको blog fevicon icon के लिए पसंद करके लगायें।

  दोस्तो हमने यहां Blog Icon photo Image resize kaise करे ? के बारे Me Acchi Jankari ली।उम्मीद करता हूं कि आप को icon resize करने की trick Acchi लगी होंगी और आपने अपना icon resize  करके Blog पर लगा दिया होगा। फिर भी आप को कोई सहायता की help कि जरूरत है तो मुझे कमेंट बॉक्स Me जरूर comment करना।मुझे आपकी सहायता करने में बड़ी खुशी होंगी ।इस topic के अलावा में blogging, SEO, Create Account
Healthcare जैसे टॉपिक्स पर भी अपने ब्लॉग Acchi Hindi Me के जरिये Jankari Hindi Me शेयर करता हूं।उस के बारे Me भी आप मेरी Help ले सकते हो ।   








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Blog ka default Font Text size kese badale ? Jankari Hindi Me

Gmail Account Create kaise kare

Blog kya hota he? blog ki totaly Jankari Hindi Me