Blog ka default Font Text size kese badale ? Jankari Hindi Me
Blogger blog me default Font Text Size कैसे बदले?
Blogger blog me font kese change kare बिना HTML code डाले ?
How to change font in blog ?
आप ब्लॉगर है तो आप को Acchi तरह पता होगा कि Blog me Font के size का कितना महत्व है।blog articles लिखने और drafting करने me Text के Font size आपको अनुकूल होना चाहिए। viewer भी Acchi size से लिखा हुआ ब्लॉग articles ज्यादा पसंद करते है।
सिर्फ ब्लॉग ही नहीं जहां लिखना पढना होता है वहां Text Font का size लिखने और पढने वालों को अनुकूल होना चाहिए । आज में Font Text के बारे Me इस article द्वारा blogger blog में Font का Text का size कितना रखना चाहिए और ब्लॉग का default Font Text कैसे badle या change kare इसके बारे में Jankari Hindi Me लेते है।
# # Font क्या है ?
आप अपने विचार, अनुभव, Story, Jankari इत्यादि अपनी भाषा Me शब्दों द्वारा व्यक्त करते है, लिखते है।शब्दों अक्षरों को जोडकर बनाया जाता है जिस को Hindi Me हम मूलाक्षरों के नाम से जानते है। English Me अक्षरों को Letters or Alphabet के नाम से जाना जाता है ।आंकड़े 1,2,5,7 का उपयोग भी इस Me समाविष्ट है।
अक्षरों को हम हमारी भाषा के अनुरूप क्रमित करके शब्द बनाते है।शब्द समूह से वाक्य रचना बनाकर अपनी अपनी भाषाओं Me वर्णन करते है।जैसे में अपनी राष्ट्रभाषा Hindi Me लिख रहा हूं । मेरी मातृभाषा Gujarati है अगर Me Gujarati में लिखु तो भी Font Text का नियम सभी भाषाओं Me समान रूप से लागू होता है।
अक्षरों Letters को English में Font और Text भी कहा जाता है। जब भी हम computer Mobile में कोई app या फिर website में अपनी भाषा Me लिखना चाहते हो तो वो भाषा का Font हमें downlod करके install करना पड़ता है तभी हम लिख सकते है।हर भाषा का अपना अपना Fonts होते है।हमारे नीचे दिए गये post भी अवश्य पढ़ें ।
Fonts कितने प्रकार के होते है ?
फ़ॉन्ट्स Text के अलग अलग प्रकार style होते है।
जैसे की Bold, under line, Italic, Arial इत्यादि ।हम आमतौर पर Normal फ़ॉन्ट्स का उपयोग करते है।
# # Fonts का size कितने प्रकार के होते है ?
Fonts अलग अलग size के होते है। small, midiam, larg, enlarg इत्यादि।। Fonts को अंको की दृष्टि से नाप ने के लिए pxl लगाया जाता है। जैसे कि 15 के लिए 15pxl
# Font का size कितना रखे ?
हम चाहे कितना अच्छा articles लिखे ।SEO के हिसाब से भी रैंक Me हो,content Acchi तरह drafting किया हो फिर भी blog का Font Text बहुत small या फिर बहुत ज्यादा हो तो readers को पढ़ने Me परेशानी होने से वो आपका article पूरा पढने के बजाय किसी और blog Me अपनी जरूरी Jankari खोज ने लगते है।इसीलिये Font Text का size मीडियम रखे।
येतो थी FONTS Text के बारे Me थोड़ी बहुत Jankari तो चले जानते है Blogger Blog का default Font size kese badale change करे।हम आज आप को ऐसा आसान तरीका बताने वाले है जिस Me आपको अपनी Theme के HTML में कोई भी प्रकार का किसी भी code copy pest नहीं करना है। HTML edit करने की कोई जरूरत नहीं पडेगी जिस से नये नये blogger बिगिनर्स भी आसानी से अपने Blogger blog का default Font Text size badal सकेंगे, change कर सकेंगे।तो चले देखते है क्या है वो ट्रिक तरीका।
# # Blogger Blog का default Font Text Size कितना होता है ?
Blogger में Blog का default size आंक 15 px होता है ।
# # Step by Step Tutorial
स्टेप # 1
Blogger. com पर जाकर अपने blog me sign in करे
Step #2
Blog के dashboard पर जाये
Step # 3
Theme पर click करे
Step # 4
Costomize पर क्लिक करें
नीचे की स्करीनशॉट image देखे
# image 1
Step # 5
Advance पर click करे
अब आपके सामने blog का default Font का बॉक्स खुल गया है जहां आपको दिखाय देता है की Blogger blog default font text size 15 px है ।
निचे दी गई स्करीनशॉट image देखे
# Image 2
Step # 6
अब आप 15 px को edit कर के 15 remoove delete करे ओर अपनी पसंद का आंक लिखे।ध्यान रखें कि आप को px को remoove नहीं करना है।सिर्फ 15 का आक ही delete करे ।
Step # 7
Font size 15 की जगह आप 16,17 या फिर 18 का figer ही डाले क्युकी ये size से ज्यादा की size बड़ी हो जाएगी ।ईसिलिये ध्यान रखें।हम यहां 18 size Font select करते है।नीचे दी गई स्करीनशॉट image देखे
# Image 3
Step # 8
आखिर Me निचे save के निशान पर क्लिक करके save करे।
अब आप का blog का default Font Text Size 18px हो गया है।
# # आपने क्या शिखा ?
इस article से आपने Fonts क्या है और Font का Size कितना रखे ओर blogger blog Me Font/Text का Size बिना HTML में code लगाये आसानी से Kese बदले change करे।
हमने यहां Font क्या है? Text की size कोनसी Acchi है औऱ Blogger Blog Me Font Text ka size kese badle चेंज करे इत्यादि सभी के बारे में Hindi Me Jankari देने का प्रयास किया है। आशा करता हूं कि आप को Fonts के बारे Me Acchi Jankari मिल गई होंगी फिर भी कोई सहायता की जरूरत है तो आप Comment कर सकते हो।मुझे आपकी Help करने Me बड़ी खुशी होंगी।
acchihindime blog के जरिये मैं Create Account,Internet,SEO Settings blogging इत्यादि के बारे में Jankari Hindi Me शेयर करता हूं ।इन्हीं मुद्दो पर भी आप मेरी सहायता ले सकते है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें