Blogger me free blog kese banaye ?
Blogger Me आसानी से free blog कैसे बनाये
Blogger में फ्री ब्लॉग Tutorial
How to create Blogger Free Blog
Acchihindme Blog में आपका स्वागत है। आज हम इस article के जरिए ये जानेंगे कि मुफ्त में free में blog कैसे बनाया जाता है।
आप ने Blogger me ब्लॉग बनाने में रुचि दिखाई है और ब्लॉग बनाकर आगे बढ़ना चाहते हो ये Acchi बात है।ब्लॉग के जरिये हम अपनी लेखन कला को ओर निखार सकते है।नई नई Jankari पानेकी दिल्चस्पी होती है ।फालतू Time पास करने के बजाय हम जीवन me उपयोगी साबित होने वाले विषय Me गहराई से Jankari पाने का हमारा ध्येय रहता है ।आप Blogger me Blog बनाकर blogging करना चाहते हो ये बडी खुशी की बात है ।
Blog बनाने से पहले biginner के दौर पर आपको blog की प्राथमिक Jankari होनी आवश्यक है तो Tutorial के बारे Me थोड़ी Jankari संक्षिप्त Me लेते है।
Blog क्या है ?
ब्लॉग एक छोटी सी website है । Blogger बड़ी website है जिस में कई वेब pages होते है।blog को आप web page भी मान सकते है।हजारो लाखो लोग Blogger वेबसाइट में अपने Blog account create कर के blogging कर शके उतनी वेबसाइट की storage केपेसिटी होती है।
लोग अपने विचार, राय,अनुभव,सलाह, सुजाव ओर कोई भी विषय की Jankari तर्कबद्ध तरीके से articles द्वारा internet के माध्यम से online दूसरों के साथ शेयर करते है उन्हे ब्लॉग के रूप Me जाना जाता है।
Blog बनाने के लिए आप कि पास Computer, Laptop या Mobile से Internet के जरिए Blog बना सकते हो। ब्लोग articles लिखने के लिए writing लेखनकला होनी चाहिए। आपको internet की थोडी बहुत Jankari भी होनी चाहिए।
Blog के प्रकार कितने होते हैं
Blog के दो प्रकार है ।शौक के लिए free ब्लॉग बना सकते हो।प्रोफेशनल कमाई के लिए आप custom Domain खरीद कर ब्लॉग मोनेटाइज भी कर सकते हो और कमाई कर सकते हो।
* क्या free Me blog बना सकते है ?
आप free me ब्लॉग बना सकते हो । Blogger और Wordpress में आप free me blog बना सकते हो । आपBlogger. comwordpress. com
दोनो wesite Me free में blog bana सकते हो और Monetize कर के कमाई भी कर सकते हो ।
Blog से आप अपनी कुशलता को समाज के सामने रखकर अपनी पहचान बना सकते हो।आपकी कार्य कुशलता me बढ़ावा होता है।
Blog इंटरनेशनल income का जरिया है।Blog में Acchi Jankari हांसिल करने के बाद आगे आप भी ब्लॉग monitize कर के लाखों रुपए की कमाई कर सकते हो। इंडिया me कई Blogger Hindi भाषा मे blogging कर के लाखों की कमाई कर रहे है ।उन्हें भी आप की तरह blog की Acchi Jankari नहीं थी अपनी लगन होशियारी अनुभव से उस मुकाम पर पहोचे है। मुझे विश्वास है आप भी अनुभव से blog के बारे Me सब कुछ शिख जाओंगे। मैने भी सबकुस अनुभव से शिखा है।Blog क्या होता है उसका भी मुझे पता नहीं था ।फिर भी आप देख सकते हो कि में ये biginner को blog कैसे बनाये और चलाये उसके बारे Me tutorial article publish कर रहा हूं।
👉 हमारी ये पोस्ट भी उपयोगी होंगी
येतो थी blog के बारे Me थोड़ी बहुत Jankari अब हम चलते हे Blogger me free blog Account कैसे बनाये create करें ?
मैं आप को step by step screenshots के साथ blog create करने की Tutorial Jankari देता हूं।
Step - 1
Browser पर जाकर Blogger.com सर्च करके blogger Home page पर जाय।
Step - 2
अब आप के सामने blogger का home पेज है ।आप Create Blog पर click करें ।
Step - 3
अब एक नया page खुलेगा जिस Me आपको अपने Google Account यानी कि आपकी Gmail ID दिये हुये बॉक्स Me लिखना है।Next पर क्लिक करे ।
Step -4
Next पर click करते ही एक और नया welcome पेज खुलेगा जिस Me आप को अपना Gmail account का जो भी password हे वो डालना है।पासवर्ड डालनेके बाद Next पर click करें
Step - 5
अब एक और नया page खुलेगा जहा आप को अपना display name लिखना है।यहां आप Gmail Me जो नाम है वो लिख सकते हो या फिर आप अपने हिसाब से name लिख सकते हो। फिर Next पर क्लिक करें।
Step - 6
अब एक ओर नया पेज खुलेगा जिस Me आप को अपने Blog का URL यानी कि आप का blog का नाम जो भी आप रखना चाहते हो वो address नाम लिखे।में आप को सलाह देता हूं कि ये नाम address लिखने से पहले आप अपनी पसंद के नामों की लिस्ट तैयार करे।ध्यान रखें कि सभी नाम दो ओर तीन छोटे शब्दो से लंबा न हो क्युकी छोटा URL बेस्ट माना जाता है ।list बनाने का हमारा आशय यह है कि आप ने जो एक नाम अड्रेस तय किया है वो उपलब्ध नही होंगा तो आप को दूसरा लिखना पडेगा । URL unic होता है मतलब एक जैसे दो URL नहीं हो सकता।
यहां पर box में ऐसा लिखकर आयेगा
------------------.blogspot. com
इसके अगले हिस्से Me आप को अपना blog का नाम address लिखना है blogspot.com में कोइ फेरफार नहीं करना है क्युकी येतो blogger का logo है उस Me हम बदलाव नहीं कर सकते ।
आप का लिखा URL उपलब्ध नहीं होता है तो red लाल अक्षरों Me संदेश दिया जाता है कि यह name उपलब्ध नहीं है दूसरा पसंद करो।आपको नाम बदलते रहना है जब आप का डाला हुआ URL उपलब्ध होगा तो green अक्षरों Me congratulations का संदेश सामने आयेगा।
URL मिल जाने के बाद Next पर क्लिक
करें।
Step - 7
Next पर क्लिक करते ही आप के सामने एक और नया page खुल जायेगा जिस Me आप को Display name confirm करना है। यानी कि आप ने यहां पहले display name डाला था वही रखना है तो फिर से वो यहां लिखदे ।यहां आप अपने blog का जो नाम मिला है वो भी अलग अलग शब्दो करके लिख सकते हो ।आखिर Me Finish पर click करें आप का blog account create हो गया है ब्लॉग बन गया है । नीचे की स्क्रीनशॉट्स image देखें।
Image
Congratulations आप का blog कंप्लीट हो गया है।अब आप के सामने आप के ब्लॉग का Home page हे।blogging की परिभाषा Me Dashboard के नाम से जाना जाता है। जहां आप को अपने Golden future की शुरुआत करनी है।आप एक ऐसी digital दुनिया में कदम रख रहे है जहां आप अपनी अलग पहचान बना सकोगे।
अब आप के सामने अपना blogger dashboard है उस Me blog लिखने की शुरुआत करनी है।blog लिखने को blogger Me पोस्ट post लिखना कहते है।इसीलिए आप new post पर click करके आप का पहला post ब्लॉग लिखने की शुभ शुरुआत करो ।हमें विश्वास है कि आप एक सफल blogger बनोगे।
मैने यहां Blogger Me blog कैसे बनाये Account कैसे reate करे के बारे Me स्क्रीनशॉट्स image के साथ Acchi Jankari देने की कोशिश की है ।biginner नये blogger की समज Me आये और उसके मन में से Blogging का डर ना रहे ऐसा आसान तरीके से Jankari दी है ।उमीद करता हूं कि आपने सब कुश समज Me आ गया होगा और अपना blog बना लिया होगा ।फिर भी कोई Help की जरूरत है तो comment कर सकते हो। मुझे आप की सहायता करने Me बडी खुशी होंगी ।
में यहां acchihindime ब्लॉग के जरिये Create Account, SEO settings, Blogging, Internet जैसी इत्यादि Jankari Hindi Me शेयर करता हूं ।आप चाहे तो हमारी Help ले सकते हो।मुझे दूसरों को Help करने में खुशी का अहसास होता है ।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें