ब्लॉगर blog को Google Search Consol में कैसे सबमिट करें
ब्लॉगर blog को Google Search Consol में submit करे ?
Blogger blog google search console me kaise submit kare ?
AcchiHindiMe Blog पर आपका स्वागत है। आज हम आपको blogger Blog के url ko Google Search Console यानी कि web master tools मे कैसे submit करते है इसके बारे में jankari लेंगे।
--read also,
Pexels से रॉयल्टी फ्री फोटो download करें
ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने के बाद आपके blogger blog पे Google search Console की नीले रंग की टैब्स आप blog के डैशबोर्ड पर जाकर सेट्टीग्स पर क्लीक करते ही सेट्टीग्स मेनू scrole करते है तो दिखाई देता है।
आपको अपने blogger blog को Google search console पर जाकर submit करना होगा।तो चलते हैं कैसे सबमिट करते है।
Step 1
अपने blogger ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाकर Settings पर क्लीक करें
स्टेप 2
अब आप नीले रंग के टैब Google Search Console पर क्लिक करे
स्टेप 3
लेफ्ट नेविगेशन बार पर उपर की साइड me add property पर क्लिक करें
स्टेप 4
यहां आपको दो विकल्प दिये जायेंगे ।domain और URL prefer आपको URL Prefer पर क्लिक करना है
स्टेप 5
आपके blog का URL copy करके pest करें
स्टेप 6
URL पेस्ट करने के बाद नीचे verify property पर क्लिक करें
स्टेप 7
वेरीफाई प्रोपेर्टी पर क्लिक करते ही आपकी blog की प्रॉपर्टी अपने आप verify हो जाएंगी।
अब आपका ब्लॉग Google Search Console में submit हो गया है और आप अपने blog की ट्रैफिक, परफॉर्मेंस, कवरेज जैसे कई फंक्शन की JankAri आप पा सकते है।
यहां हमने Blogger Blog को Google Search Console में कैसे submit करें? कि Acchi Jankari ली।उमीद करता हूं कि आपको Acchi तरह समझ me आ गया होगा।फिर भी कोई Help की जरूरत है तो मुझे कमेंट करना।मुझे आपकी मदद करने me बड़ी खुशी होगी। में Acchi Hindi Me Blog के जरिये में SEO, Blogging, Healthcare जैसे विषयों में Jankari Hindi Me शेयर करता हूं।इसके बारे में भी आप मेरी सहायता ले सकते हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें