मच्छरों से बचने के उपाय - machhro se bachav kese kare ?
मच्छरों से बचने के घरेलू उपाय
मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव और मच्छरों की रोकथाम के उपाय
नमस्कार दोस्तो
Acchi Hindi Me Blog में आपका स्वागत है
मानव जात ने आधुनिक यूग में कई आविष्कार किये है ।कई बीमारियों की वैक्सीन सफलता पूर्वक बनाकर उस बीमारी से निजात पाया है ।कई रोग बीमारी को नेस्त नाबूद कर दिया है ।जैसे के पोलियो, चिकन पॉक्स आदि । मनुष्य ने मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों खासकर मलेरिया,डेंगू की रोकधाम के लिए कई संशोधन किया पर मलेरिया की दवाई बनाने और थोडी बहुत रोकधाम कंट्रोल कर पाया है।पर मच्छरों से निजात पाने में नाकामयाब रहा है।मच्छरों से सिर्फ अपनी सावधानियों से ही बच सकते है।मलेरिया, डेंगू जैसे मच्छरों से फैल ने वाली बीमारियों से बच सकते है।
आज हम इस article में मच्छरों से कैसे बचाव कर सकते है उसके बारे में Acchi Hindi Me Jankari लेंगे।
हम मच्छरों से कैसे बच सकते है ?
हम यहां मच्छरों से बचाव के लिए Tricks उपाय बताते है ।
#1.
मच्छर आमतौर पर सुबह और शाम के अंधेरे में आवाजाही करते है इसीलिये उस वक़्त खिडकी दरवाजे बंद रखे ।
#2.
#2.
खिडकी दरवाजे बंद करनेसे लोगों को हवा की आवाजाही बंद होने से दिक्कत होती है।तो आप खिड़कियों पर एकदम पतली सफेद कपडे की मच्छर जारी लगा दे इससे मच्छरों की रोकथाम होगी और हवा की आवाजाही बनी रहेगी। सिर्फ आपको आपके जो main door दरवाजा बंद रखना है।
#3.
#3.
सूरज की कोमल धूप निकलने के बाद दरवाजा खोल दे
#4.
#4.
दिवस के दौरान आप खिड़कियों की मच्छर जारी हटा सकते हो
#5.
#5.
मच्छर आमतौर पर अंधेरे की और जाते है, हो सके तो सुबह शाम घर की लाइट चालू रखें जिससे मच्छर खिडकी दरवाजे की और कम आयेंगे
(मिट्टी से कुदरती उपचार कैसे करें कि हमारी ये पोस्ट भी आपको उपयोगी होंगी ।)
जहा छोटे बच्चे की बेड है,सोते हैं वहां रूम एकदम स्वच्छ रखे। सोते पहले रूम में एक भी मच्छर न हो उस का खयाल रखें ।
#7.
#7.
सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें
#8.
#8.
मच्छर दानी बिल्कुल पतली रखें जिससे पंखे की हवा आ सके
#9.
#9.
मच्छर जारी अनुकूल ना हो तो खिड़की पर पतली मच्छरदानी का कपड़ा लगा दे और रूम का दरवाजा बंद रखें
#10.
#10.
घर में कहीं भी पानी भरा रहता है तो उस की सफाई करे। जैसे कि फ्रीज़ का ओवरफ्लो,गमले कुंडे इत्यादि जहां मच्छर बैठने और पलपने कि संभावना है उसकी साफ सफाई रखें
#11.
#11.
घर की अंदर की तो सफाई रखे ही रखे, घर की बहार गंदगी, पनिका रुकाव,कूड़ा कचरा की सफाई करें जिससे मच्छरों का उपद्रव न हो
#12.
#12.
घर में बेडशीट पर्दे और रात को पहनने के कपड़े काले रंग के न रखें।काले रंग की ओर मच्छर आकर्षित होते है ऒर इसकी और इकठ्ठे होते है।
#13.
#13.
जब सुबह हो तब धूप निकलने से पहले घर की लाइट पंखे चलाकर मच्छरों को घरकी बहार निकाल दें।सुबह का आछा उजास में मच्छर आमतौर पर घर से बाहर की ओर आसानी से निकल जाते है
#14.
#14.
रातको सोते समय खुले ओर पूरा शरीर ढंक जाय वैसा कपडे पहने
#15.
#15.
दवाइयो से मच्छरों से बचाव
#16.
#16.
घर के बहार मच्छर मारने की दयाई का छिड़काव करें
#17.
#17.
घर मे मच्छर अगरबत्ती, mosquito mats,मशीन ,स्प्रे का उपयोग करे
#18
मच्छर मारने की रैकेट का उपयोग करें
Important :
दवाई वाले मच्छर भगाने, मारने के उपचार उपाय में पूरी सावधानियां बरतें।सावधानी पूर्वक उपाय करें ।उसका आप और खासकर बच्चों पर बुरा असर न पडे उसका ख्याल रखें।
हो सके तो बिना दवाई वाले मच्छरों की रोकथाम के उपाय जो हमने ऊपर बतायें है वही आजमायें।
हो सके तो बिना दवाई वाले मच्छरों की रोकथाम के उपाय जो हमने ऊपर बतायें है वही आजमायें।
दोस्तों हमने यहां मच्छरों से बचाव के उपाय और मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकधाम के उपाय के बारे में Acchi Jankari Hindi Me ली।आशा करता हूं कि ये आपके जीवन में बहुत उपयोगी होंगी ।में Acchi Hindi Me Blog के जरिये Health Care, हैल्थकरे, Natural, Blogging, Seo सेटिंग्स जैसे विषयों की Jankari Hindi Me शेयर करता हूं।उसके बारे में भी आप मेरी सहायता ले सकते हो।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें