Blogger Blog Me Icon Size kitna hota hai ? Jankari Hindi Me

Blogger Blog Icon ki size कितनी होती है ?


Which is Perfect size of fevicon Icon ?


       Blogger में अपना icon आसानीसे लगाये





Article की  सूची

# 1 Fevicon Icon क्या है ?

# 2  मेरा अनुभव क्या कहता है ?

# 3  Blogger में अपना Icon लगा सकते है?

# 4 Blogger blog की Size कितनी होती है?

# 5  आपने क्या शिखा ?



Blogger Me Fevicon Icon क्या है ?

Blogger में website blog का जो symbol icon होता है उसे Fevicon के नाम से जाना जाता है।

Favorite Icon से fevicon पसंद किया गया है।Icon अपने Blog वेबसाइट की अपनी unique पहचान है जो सर्च इंजन Me दिखाई देता है।

मेरा अनुभव 
 
        मुझे भी  शुरुआत  Me कई परेशानियों का सामना करना पडा था।दूसरे लोगों को मेरे जैसी परेशानी न हो इसलिए Acchi Hindi Me Blog  मारफत me biginners को Help करने की कोशिश करता हूं। मैने निष्कर्ष निकाला है कि मनुष्य अपने अनुभव से ही सब कुछ शिखता है।अनुभव महान शिक्षक है। मुझे Blog क्या है उसका भी पता नहीं था फिर भी आप देख सकते हो के में ब्लॉग शिखाने के Tutorial,SEO सेटिंग्स जैसे गहरे विषयों में भी blog articles लिखताहू। content sharing वेबसाइट जैसे   Quora com  और medium com और गूगल की अपनी questionhub com वेबसाइट  के questions answers में भी अपना मंतव्य सवाल के जवाब  के रूप में  देकर participate करता हूं। आप भी अपनी लगन होशियारी और अनुभव से सब कुछ शिख जाएंगे।मैने अपना अनुभव इसलिये बताया की biginners को किसी के अनुभव जानने से शिख मिलती है ओर ढाढस औऱ आत्मविश्वास बढ़ता है ।येतो थी मेरे अनुभव की बात ।
तो चलो आपको आज के Topic Blogger Me Icon Size kitni hoti he के बारे में  Acchi Jankari ले।

क्या Blogger का Fevicon हटा सकते है?

बिल्कुल हटा सकते है । Blogger का Fevicon Icon हटाकर आप अपना मनपसंद unic Icon अपने Blog साइट पर लगा सकते हो।Blogger आपको अपना Icon लगाने की permission देता है।

Blogger Me  Icon की Size कितनी होती है?

Blogger Me आप 16×16 dimension के नाप में ही Fevicon Icon लगा सकते हो ।16×16 के गुणांक me आप size पसंद कर सकते हो जैसे 32×32    64×64     80×80   etc । photo Image square होनी चाहिये । Photo Image 100 kb या फिर इससे कम होनी चाहिए ।

वरना system आप को सूचित करेगा कि दूसरा कोई icon पसंद करें । मेरी सलाह है कि आप पहले से ही सही नाप का photo Image Icon बनाकर gallery Me सेव करलो । जिस से आपको Icon लगाने Me सहायता मिलेगी।आप अपने Mobile और laptop के जरिये खुद 100 kb तक की सही dimensions कि Image photo resize करें या फिर Image resize करने वाली वेबसाइट का सहारा ले सकते है। नीचे  मेरे Icon की इमेज देखे।

Image

Fevicon icon



आपने क्या शिखा  ?

आपने शिखा की Blogger Blog में हम अपना Icon लगा सकते है । आपको येभी Jankari मिली कि Fevicon Icon की Size kitni hoti है।आपने ये भी  जाना की Icon की size 100 kb तक कि और 16×16 dimention की होती है।

  मैने यहां  Blogger Blog Me Icon ki Size kitni होती है के विषय मे Acchi Jankari दी।उमीद करता हूं कि आप को सही jankari मिल गई होंगी ओर आपको अपना Icon बना  ने Me सहायता मिलेगी। फिर भी कोई Help की जरूरत है तो comment करना ।मुझे आपकी सहायता करने में बड़ी खुशी होंगी ।  इसके अलावा में यहां AcchiHindime Blog के जरिये Blogging, SEO settings, Create Account जैसे विषयों की Jankari Hindi Me शेयर करता हूं।इसके बारे में भी आप मेरी सहायता ले सकते हो। आपको हमारा Article पसंद आया हो तो  मित्रो के साथ Share जरूर करना ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Blog ka default Font Text size kese badale ? Jankari Hindi Me

Gmail Account Create kaise kare

Blog kya hota he? blog ki totaly Jankari Hindi Me