Gmail Account Create kaise kare

Gmail Creat Account की आसान Jankari Hindi Me 

Gmail me khata kholen

   AcchiHindiMe Blog पर आपका स्वागत है।

      आज के digital युग में हमें कई प्रकार की Jankari रखनी पड़ती है । में यहां Hindi Me Acchi Jankari provide करता हूं। आम आदमी भी समज पाए इसीलिये me easy to understand तरीकेसे article लिखता हूं। step by step image के साथ समजाने की कोशिश करता हूं।

        मैंने biginer के दौर पर कई दिक्कत का सामना करना पडा था।दूसरे लोगों को मेरे जैसी परेशानी न हो इसलिए Acchi Hindime Blog के जरिये में आसान Jankari Hindi Me देने की कोशिश करता हूं।

   इस article me हम Gmail के बारे में Jankari लेंगे।
Gmail क्या है?-Gmail Google की Email सेवा है।जब आप किसी Browser में search करते है तब ऐसा logo दिखाई देता है,
Gmail  :  Email from Google

                 Gmail google ने 2004 में शुरू की थी।दूसरी email सेवा की तुलना में gmail अधिक मात्रा में इस्लाम होती है।

*  Email। क्या है ?

                  Email का full form इलेक्ट्रॉनिक mail होता है। जैसे पहले हम सभी खत लिखकर डाक से भेजते थे उन्हें post dipartment लिखे हुए पते पर पहुचा देता है।ठीक उसी तरह ये Email है, फर्क इतना है कि email में उसे ले जानेवाले की जरूरत नहीं पड़ती।email के नाम के अनुसार इलेक्ट्रिक, Air से गंतव्य स्थान पर बिना चूक किये पहुच जाता है जिसकी Jankari हमे अपने computer, mobile पर मिल जाती है। email पाने भेजने के लिए हमारी पास एक हमारा adress पता होना जरूरी है जिसे email adress के नाम से जाना जाता है।

                 email अड्रेस Creat Account पर जाकर कोई भी email provider app से हम creat कर सकते है । यहां हम Gmail Account के बारे में Jankari की चर्चा करते है तो Gmail Account से होने वाले लाभ के बारे में भी Acchi Jankari लेे ले ।

 *  Gmail Account के फायदे--

#1 -gmail से हम अपने घर से ही दुनिया के किसी भी  
        स्थल पर mesage, documents,photo,
         image पलक झपकते भेज सकते है ।

# 2-- Gmail Account से हम google की अनेकविध
          सेवाओं का मुफ़्त में लाभ ले सकते हैं, जैसे कि
          Google drive, photo, Map, Browser,
         Youtube, Adsense, Analytics, Facebook
           Google all of one Account.
# 3--    Gmail  me ड्राफ्ट बनाकर कोई भी article 
          Save करके कहि भी copy pest करके article                    creat कर सकते है।
# 4 --   आपको Blogging का शौक है तो Blogger me
             Blog free me बना सकते हो।
# 5 --- Google Analytics और Google Search                    Console me account Link करके अपने                    blog website के data ,traffic, view की 
              Jankari पा सकते है।
       इसके अतिरेक अनेकविध सेवाओं का लाभ मिलता है।
    उपरोक्त विगत me हमनें Gmail के बारे me ओर उससे होने वाले benifits के बारे me जाना ।चलो हम अब Gmail ID कैसे बनाते है उसके बारे me Jankari लेते है।

#  Gmail Account कैसे creat करें।
Step #1- 
Crome या कोई भी browser पर जाकर gmail.com
Search box me type kare then
Step #2
Gmail : Email from Google  पर click करे।अब next page खुलेगा।
Step # 3
Sign in पर क्लिक kare, image no 1 देखे
Step #4
जो page दिखाई दे उस me आपका जो कोई Account है तो उनकी list दिखाई देगी । आप Open Another Account पर click करें
Step # 5
आप new user है, आपका कोई Gmail ID नहीं है तो आप creat New Account पर click करे ।नीचे दी गई Image 2 देखें।
    
    Image 1


Gmail account tutorial

Image 2


Gmail ID tutorial


 Step # 6
अब नया pop up window खुलेगा जिस me आपको Gmail account किसके लिये  खोलना है इसके बारे me jankari देनी है। आप अपने लिए  Myself बनाते है कि अपने बच्चों के लिए फ़ॉर Child । आप  My Self
पर click  kare, बचो की for child का Account Create करने के लिए अलग से कई jankari देनी होगी ।
इसलिए आप My Self पर क्लिक  kare ।
नीचे दी गई Image देखे ।


Image 3


Gmail create Account




Step # 7
अब नया page खुलेगा जिस me आपको अपना नाम की Jankari देनी होगी।पहले box me अपना first name सिर्फ अपना नाम लिखना है। father, husbund का midle name नहीं लिखना है ।ओर नीचे के दूसरे box me अपना  last name यानिकि sirname, या फिर Cast, जाती लिखनी है। फिर Next पर click kare।
नीचे दी गई Image देखे ।

                 Image 4


Gmail create account



Step #  8
Next me जो page खुला है उस me आपका birth date की Jankari देनी है ।
पहले box me अपनी birth date 
दूसरे बॉक्स me  Month mhina arrow दबाकर silect करना है
तीसरे में Year साल लिखनी है ।
नीचे के बॉक्स me अपनी Gender यानी जाती Male या Female चुने ।
सब jankari देने के बाद Next पर click kare ।
नीचे की Image देखे ।

     Image 5


Gmail account creation Image


Step # 9
अब जो नया page खुलेगा उस me आपको आपके नाम से हिसाब से जो Gmail ID उपलब्ध होगी उसके दो account दिये जायेंगे । आप चाहे तो उस me से कोई भी पसंद कर सकते है ।दोनों me  से कोई भी पसंद नहीं हैतो तीसरे विकल्प creat my new account adress silect करें । जिस me आप अपने हिसाब से कोई भी अपनी पसंद का account adress लिख सकते है । सिर्फ शर्त इतनी है कि जो adress आपने चुना है वो उपलब्ध नहीं होगा तो red Text लाल अक्षरों me आपको सूचित करेगा की ये account adress उपलब्ध नहीं है ।फिर आपको अपनी पसंद का दूसरा ईद डालना है । जब तक ID उपलब्ध नहीं होगा तब तक आपको नई नई ID डालनी पड़ेगी ।जब ID उपलब्ध होंगी तब  right का निशान आ जायेगा ।
Step # 10
अब दूसरे box me password डालना है । password ऐसा चुने के कोई चोरी न कर सके।
मांगने पर फिर आपको वही password डालकर confirm करना है ।
यहाँ आप चाहे तो अपना Mobile No डालकर verify करा सकते हो । ये जरूरी नहीं है बाद me भी आप चाहो तो verify करा सकते हो।
Step # 11
Next page me Google की सभी शर्ते प्रदर्शित होंगी। उस me आपको I Agree पर click करना है।
अब आपका Gmail Account Creat हो गया है । आप अपना Gmail ID ओपन करके देख ले । वहा आपको Gmail की तरफ से भेजा हुआ Wel Come Email दिखाई देगा । अब आप कहीं भी अपना Gmail Account इस्तमाल
कर सकते हो ।
   Gmail Account Create करने की Easy to understand  समज में आ जाय इस तरिके से सभी Jankari Hindi me प्रदान की है। आशा करता हूं कि आपको Acchi तरह से समज me आ गया होगा और अपनी Gmail ID बना ली होंगी ।फिर भी कोई Help की जरूरत है तो comment करे ।मुझे आपकी Help करने me खुशी होंगी ।इसके अलावा me Blog, internet के बारे me भी Jankari share करता हूं ।आप Acchihindime मुलाकात कर सकते है।
     आशा करता हूं कि मेरा Gmail Creat Account का ये article आपको पसंद आया होंगा ।इसको आप अपने दोस्तों और sosial Midea me जरूर शेर kare ।






       
                            

    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Blog ka default Font Text size kese badale ? Jankari Hindi Me

Blog kya hota he? blog ki totaly Jankari Hindi Me