Publish Blog Post ka URL Permalink Edit kaise kare ?

Blog के publish post URL me Edit kaise करते है?

Published पोस्ट का URL Permalink कैसे एडिट करें  ?

ब्लॉगर ब्लॉग के पब्लिश्ड पोस्ट का पर्मालिंक आसानी से edit करें

Namaste Friends
  हमारे Blog Acchi AcchihindimeBlog Jankari Hindi Me आपका स्वागत है आज हम ब्लॉगर Blog में Publish की हुई Blog Post ka URL Permalink कैसे edit,  change,कर सकते है उसकी jankari आसान तरीके बताएंगे
     Blogger ब्लॉग me आप पोस्ट कम्पोज़ करते समय ड्राफ्टिंग करते समय मनचाहा सुधार कर सकते है जैसे कि Blog post का URL permalink जो blog post के मुताबिक ब्लॉगर सिस्टम अपने आप बना लेता है।आप blog पोस्ट के टाइटल me सुधार करेंगे तो permalink बदल जाता है ।इस मे मनचाहा Edit करने के लिए आप ब्लॉगर के Custom Domain का उपयोग कर सकते हैं।

* Publish ki hui post ka URL permalink ऐसे edit करें।

1-- सबसे पहले अपने Blogger Blog वेबसाइट डेशबोर्ड पर जाकर   post पर क्लिक करें

2-- अब सभी post का लिस्ट दिखई देगा ।आपको जिस पोस्ट के URL Parmalink में edit करना है उस पर click करें।

acchihindime


3-- अब post का edit मोड खुल जायेगा जहा आप post artical में सुधार कर post को update कर सकते हो । 

4-- आप को publish post का permalink edit करना है तो revert to draft पर click करें
Acchihindime



5-- साइडबार सेटिंग्स me click करने से Blog का यूआरएल permalink दिखाय देगा । उसके नीचे Custom Domain का ऑप्शन पर क्लिक करें


Acchihindime blog


**हमारे ये Blog आर्टिकल की भी visit कर सकते है,,


6--- आपको ब्लॉग Post के यूआरएल permalink me जोभी edit करना है वो सुधार करें । याद रहे short URL Serch engine के लिए ठीक है ये Acchi तरह जान लें।

7 -- URL Permalink Edit करने के बाद post को republish करे । publish नहीं करोगें तो Permalink में कोई edit  सुधार नहीं होगा इसलिए पोस्ट publish करना ना भूले।

8 -- post publish करते ही आपके blog post का यूआरएल permalink me सुधार edit हो जाएगा ।

Blog URL permalink edit



  आपने इस artical Me हमारे blogger ब्लॉग वेबसाइट पर publish किये हुए post का url permalink  edit करनेकी Acchi  Jankari ली।आशा करता हूं कि आपको यह jankari  उपयोगीहोंगी।

  में यंहा Acchihindime Blog के जरिये ,blogging, articls, Helthcare जैसी Jankari Hindi Me शेयर करता हु और लोगो को Acchi Jankari देनेकी कोशिश करता हूं ।
धन्यवाद




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Blog ka default Font Text size kese badale ? Jankari Hindi Me

Gmail Account Create kaise kare

Blog kya hota he? blog ki totaly Jankari Hindi Me