Blogging Tips Hindi me jankari

 blogging Tips jankari Hindi Me

Blogger blog के लिये Acchi टिप्स

Blog में SEO settings टिप्स

       आज हरकोई blog और website चलाने वाले को एक ही सवाल बार बार अपने दिमाग में उठता है कि अपनी web या blog, search engine में कैसे ज्यादा से ज्यादा search rank में दिखे।

       अगर आप blog लिखने चाहते है तो पहेले आप ये तय करले की आप किस प्रकार के blog लिखने चाहते है?neche तय करें,
कौनसे type के subject में आपकी रुचि है? क्या मैं इस विषय में 1000-1500 characters का article लोगो को पसंद हो ऐसा articles लिख सकूँगा?मैं कौनसी जानकारी लोगों को देना चाहता हूं?ये सब सवाल अपने आप पुछ लें।

ये post भी आपको मददरूप होंगे



     पहेले आप अपने blog की website या blog का Domain  name यानिकि URL कौनसा रखना चाहते हो वो सोच समझ कर रखें।कई बार लोगों URL पसंद न होने से या फिर कुस छोटी मोटी गलती करने से blog का SEO setting मे गड़बड़ी होने से या कोई और वजह से Domain Name बदलते रहते है।

   मेरी तो सिफारिश है के पहले आप biginer के दौर पर एक कामचलाऊ free bloging website में blog acount खोलें। उससे आप ये शिखने की कोसिस करें कि
,Blog acount कैसे creat करें?
उसमें कौन कौन सी informatio डालनी जरूरी है?
Blog का Title, Title Tag Discription और Meta Tags Discription कैसे set करें ?
Blog Title, Sub Head कैसे लिखे?
     आदि सब कुस अपने अनुभव से या google में search करके धीरे धीरे आप भी सब settigs शिख जाएंगे।

    पहेले तो आप आपके मन में से ये डर निकाल दें कि यह सब में कैसे कर पाऊंगा?उसमें  confuse नहीं होना है।थोड़ा धैर्य और हिमंत रखनी है।कोई भी blogger पहेले से सब कुछ नहीं जानता है।अनुभव से ही सही शिख मिलती है।आज जो blogger बड़े बड़े उपयोगी jankari देने वाले articles लिखतें है उनको भी शुरुआत में कई दिक्कतों का सामना किया होगा।वे लोग अपनी लगन और महेनत से अपने blog  monitize करके लाखों की कमाई कर रहे है।
       में ये article लिख रहा हूं जो आप पढ़ रहे है वो भी मेरे अनुभव से मैं शिखा हु।blog क्या है उसका भी मुझे पता नहीं था।पर मुझे नया नया शिखने का शौक है।ये मैने pese कमाने के लिये नहीं किया है।सिर्फ मेरी hobby है।में जो चीज हाथमें लेता हूं तो वो कैसे चलती है उसका पता लगाता हु।इसके लिए अपनी धगस ,होशियारी,लगन और महेनत की जरूरत है।अगर आप सच्ची लगन से काम करेंगे तो मेरा मानना है कि आप कभी भी असफल नहीं होंगे।जरूरत है सिर्फ और सिर्फ सच्ची लगन और महेनत की।आप सोच रहे होंगे कि में तो blogging Tips ,bloging के बजाय दूसरे विषय की चर्चा कर रहा हूं ?
      जी ना ऐसा नहीं है।हर कोई काममे पहली रुकावट आती है तो वो है "how" डर ।वो डर कोई आपको ढाढस बंधाता है और उनके अनुभव की बात करता है तो आप का डर निकल जाता है।बस मैने यही काम किया है।इससे आप अपनी हिमंत ओर लगन से आगे बढ़ेंगे। आआप भी दूसरों की तरह blogging करके पैसे कमाएंगे उसमे कोई संदेह नहीं है।ये post काफी लंबी हो गई है।दूसरी post में मैं जरूर हर topics पर सरल भाषा में जानकारी दूंगा।
   यहां blogger पर में Acchi Hindi Me blog Jankari Hindi Me के जरिये मै blogging, creat account, Tutorial, Health care, internet mobile जैसे विषयों Me Jankari Hindi में शेयर करता हु और biginers को help करने की कोशिश करता हूं।
धन्यवाद
  
   
     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Blog ka default Font Text size kese badale ? Jankari Hindi Me

Gmail Account Create kaise kare

Blog kya hota he? blog ki totaly Jankari Hindi Me