Pexels में खाता कैसे खोले : pexels me account kaise create kare
Pexels me अपना खाता account kaise खोले create करे ?
Pexels से इमेज फोटो download upload करने के लिए account खाता create करे
नमस्कार दोस्तों
Acchihindime Blog में आपका स्वागत है ।
Hindi Me कहावत है कि एक तस्वीर हजार शब्दों बया करती है ।हम जैसे blogger को भी ये लागू होता है ।हम blog articles लिखते समय अचूक images photos अपलोड करते है। पर हर blog चलनेवाले को एक सवाल stata है कि ब्लॉग के लिए कॉपीराइट फ्री, रॉयल्टी फ्री image कहा से डाउनलोड करे। में आज आपको एक Totaly free वेबसाइट बताता हूं और उस Me कैसे account create करना है बनाना है उसकी भी Jankari लेंगे।
तो दोस्तो में Pexels की बात कर रहा हूं ये एक टोटली फ्री वेबसाइट्स है जहां से आप अपने blog के लिए royalty free, copyright फ्री और फ्री स्टॉक images, फोटो और वीडियो मुफ्त Me डाऊनलोड कर सकते हो।
आपको हमारी ये पोस्ट भी उपयोगी होगी
ऊपर मेने pexels के बारे Me बताया अब जानते है।
pexels com Me kaise account banaye create करे?
Account बनाने create करने की step by step Jankari लेते है।
Step # 1
Crome ब्राउज़र पर pexels. com टाइप करें
Step # 2
अब pexels का होम पेज खुलेगा उस Me आप join पर क्लिक करे
Step # 3
अब आप को दो विकल्प दिया जाएगा
Contribute
Download
आप download पर क्लिक करे
Step # 4
अब नया पेज खुले उस में आप अपना
Name
Last name
Email adress
Password
लिखकर नीचे create new account पर क्लिक करे ।
Step # 5
क्लिक करते ही सिस्टम आपको आपके email अड्रेस पर wel come ईमेल भेजेगा।आप अपने Gmail ओपन करे
Step # 6
Pexels के Wel come ईमेल के निचे
Confirm your email
पर क्लिक करें ।
Step# 7
Your email hasbeen successfully confirm
मेसेज के साथ आपका pexels होम पेज खुल जायेगा
Step # 8
अब आप अपनी प्रोफाइल देख ले और edit करनी है तो कर ले
अभिनंदन अब आपका pexels का account create हो गया है ।अब आप free Me अपने blog के लिए images, photos, वीडियो download करके अपने blog पर अपलोड कर सकते हो ।
मित्रो यहां हमने pexels me kaise account banaye create करे के बारे Me Acchi Jankari Hindi Me ली।आशा करता हूं कि आप को Jankari Acchi तरह से समज में आ गई होंगी ऒर आपने pexels में अपना account create कर लिया होगा।फिर भी कोई help की जरूरत है तो नीचे कमेन्ट करें ।मुझे आपकी मदद करने में बडी खुशी होगी। Acchi Hindi Me blog के जरिये में blogging, SEO, Create Account जैसे सब्जेक्ट में Jankari शेयर करता हूं ।
आपको हमारा ये articles उपयोगी लगा हो तो सोशल मीडिया में जरूर शेयर करना ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें