Samsung galaxy Mobile Function ki Jankari Hindi Me
Samsung Galaxy Mobile के functions की Jankari
Samsung Galaxy j7 mobile Function कैसे use करे ?
नमस्ते दोस्तों
मेरे blog Acchi Hindime में आपका स्वागत है
इस articles में हम samsung galaxy j7 के बारे Me Jankari लेंगे।
Mobile आज हर घर और हर उम्र के लोगों के लिए अनिवार्य चीज बन गया है। internet के इस युग में हम पूरे दिन mobile के साथ बिताते है ।Mobile के बिना हम अपसेट हो जाते है।
में गूगल के question hub में अपना जवाब अपनी ब्लॉग articles की लिंक द्वारा देता हूं। जहा से कोई ने सवाल किया है कि ।samsung galaxy j2 में battery saver कैसे बंद करे ? मैने इसबारे me कोई article नहीं लिखा था ।पर सवाल के जवाब देने के लिए articles कंपलसरी होने से में आर्टिक्ल लिख रहा हूं ।Tutorial बना रहा हूं।
मेरे पास samsung galaxy j7 mobile है ।मेरा अनुमान है कि सभी galaxy में मिलती जुलती सेटिंग्स होंगी इसलिये Samsung galaxy j7 की सेटिंग्स सवाल करने वाले को उपयोगी होंगी ।
Samsung galaxy j7 mobile में battery saver मोड़ को power saver मोड़ से जाना जाता है।आप बिना सेटिंग्स खोले power saver mod चालू बंद कर सकते हो ।quick ड्रॉप डाउन मेनू से कर सकते हो । Power saver mod को Enable करने से आपका mobile की बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी ।जब तक आप उसे बंद disable नहि करोगे तब तक चालू रहेगा । औऱ स्क्रीन ड्रॉप करनेसे power saver mod enable दिखाई देगा ।जब आप चाहो कोई भी सेटिंग्स के बिना उसे disable कर दो power saver mod बंद हो जाता है।
दूसरा function Airoplane मोड़ है जिसे Samsung Me flight mode से जाना जाता है।
नाम से ही पता चलता है कि यह मोड आपको जब आप हवाई मुसाफरी करते हो तो airoplane मोड़ को disable करना कंपल्सरी है ।यह मोड़ on करनेसे आप के mobile की voice और net सर्विस बंद हो जाएगी ।बाद me आप उसे disable कर सकते हो
इसी प्रोसेस से आप data, wifi , GPS, hotspots, sounds, Bluetooth,torch, screen rotation जैसे functions भी quick menu से use कर सकते हो। samsung galaxy me कभी भी आप quick मेनू edit कर सकते हो।
दोस्तो यहां हमने samsung galaxy mobile
के quick function की Jankari ली ।आशा करता हूं कि आप को Acchi से समझ Me आ गया होगा।फिर भी कोई सवाल है तो आप comment कर सकते हो ।में आप की help करुगा। में Acchihindime blog के जरिये blogging, seo, internet, create account, जैसे विषयों me Jankari Hindi Me शेयर करता हूं ।इसके बारे Me भी आप मेरी सहायता ले सकते है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें