Blog Me apna Icon Logo kaise lagaye ? Jankari Hindi Me

 Blog Me अपना Fevicon Icon लगाये

Blogerr Blog में अपना Logo Icon कैसे
 lagaye?


Article सूची

1 Icon क्या है ?

2 Blog पर अपना Icon Logo kaise लगाए ?

3 Icon लगाने से क्या फायदा होता है ?

6  आप को क्या Jankari मिली ?


   हम बिगिनर के दौर पे blogger या फिर wordpress पर फ्री blog बना लेते है।ओर blogging करने लगते है।शुरुआत me हमे blog के सभी पहलुओं की Jankari नहीं होती है।जब जब हम आगे बढ़ते जाते है तब तब पता चलता है कि हमें अपने blog Me कौन कौन सी settings करनी है।उसमें से एक है अपने ब्लॉग पर अपना Logo Icon ,आज हम इसके बारे Me इस articles में चर्चा करेंगें।तो चले टॉपिक पर चलते है ।

# 1   Icon kya होता है

दुनिया Me हर कोई अपनी अलग पहचान बनाने के लिए उत्सुक रहते है। INTERNET,Search engine पर लाखों लोगों अपने अपने blog वेबसाइट डालते है और ब्लॉगिंग करते है ।इस भारी भीड me अपना blog की पहचान बनाने के लिए है अपने blog का symbol, Logo Icon। ब्लॉगर me Icon Fevicon के नाम से जाना जाता है।fevicon की जगह हम अपना Icon Logo लगा सकते है ।

# 2     Blogger Blog पर अपना Icon Logo kaise लगाये ?

Blogger Blog पर अपना अनूठा सब से अलग Fevicon Icon logo create करने का प्रोसेस Step by Step Acchi तरह से समजते है।

Step # 1

सबसे पहले blogger पर जाकर login करे

Step # 2

Blogger Dashboard पर जाकर Settings पर क्लिक करें

Step # 3

सेटिंग्स लिस्ट me से नीले रंग का Fevicon पर click करें ।अब नया pop up बॉक्स खुलेगा।

Step # 4

यहां आप add fevicon पर क्लिक करें ।
यदि आपने पहले से एक icon बना रखा है तो change fevicon पर क्लिक करें ।नीचे की screenshot image देखें।

Image 1

Fevicon Icon


Step # 5

अब आप अपने Blog पर जो Icon logo बनाना चाहते हो उस image, photo upload करने के लिए choose file पर click करे।

Important ###

आपकी Icon इमेज blogger के मापदंड के मुताबिक होनी चाहिये। Blogger Me Fevicon Icon की size 100 kb तक रखे । Icon Size 16×16 के dimention में रखे ।हमारा ये articles भी आपको blogging के लिए उपयोगी होगा जरूर पढे।




Step # 6

आपने जो Icon photo इमेज पसंद की है वो अपने Mobile की gallery या स्टोरेज Me से पसंद करके उस image पर क्लीक करें।

Step # 7

अब choose की हुई image upload होने लगेगी

Step # 8

अब आपकी इमेज photo सही मात्रा Me है तो Fevicon Icon logo दिखाई देगा ।नहीं तो आप को दूसरी image पसंद करने को कहेगा।

Step # 8

अब आप Save पर click करें ।
आपका अपना Blog Icon logo बन गया है।जो Blogger के icon के बदले अपना Icon logo देख सकते हो।

   अब आप ने Icon की सभी प्रक्रिया complit कर ली है। अब जब भी आप अपने Blog को Search Engine Me सर्च करेंगे तो आपका Icon logo दिखाई देगा ।

#*# Most Important

Icon बनाने के बाद भी search Engine Me आपका Fevicon Icon logo दिखाय न दे तो क्या करें? जो आप का आइकॉन दिखाय न दे तो उसकी totaly jankari के लिये में अलग से  post  publish करूँगा ।

# # अपना Fevicon Icon logo लगाने         से  क्या फायदा होता है ?

Blogger ब्लॉग पर सर्च इंजन Me आमतौर पर blogger का ही Fevicon Icon दिखता है।अगर आप अपना पसंदीदा Icon logo लगाते हो तो पाठकों को ऐसा प्रतित होता है कि Blog चलाने वाला होशियार होगा ।उसके मन में Acchi इमेज बनेगी और उनको आपके Blog की मुलाकात लेने का मन होता है।इस प्रकार Traffic बढ़ाने में भी आप को सहायता मिलेगी ।

अपने Fevicon Icon से आपकी अलग पहचान तो होती ही है साथ साथ SEO rank बढ़ाने me भी सहायक बनता है ।

##  आपको क्या Jankari मिली ?

इस articles से ये Jankari शिख मिली के Blogger Blog पर हम अपना Fevicon Icon कैसे लगा सकते है और Icon से अपनी अलग पहचान बना सकते है। पाठकों को आकर्षित करके Traffic बढ़ा सकते है ।आपने ये भी जाना के अपना  Fevicon Icon logo हमारे Blog के SEO रैंकिंग Me भी सहायक होता है।

   मैने यहां Bolg Me अपना  Fevicon Icon Logo लगाने की step by step Acchi Jankari दी।उमीद करता हूं कि आप को सही jankari मिल गई होंगी ओर आपने अपना Icon बना लिया होगा ।फिर भी कोई Help की जरूरत है तो comment करना ।मुझे आपकी सहायता करने Me बड़ी खुशी होंगी ।इसके अलावा में यहां Acchi Hindime Blog के जरिये Blogging, SEO settings, Create Account जैसे विषयों की Jankari Hindi Me शेयर करता हूं।इसके बारे में भी आप मेरी सहायता ले सकते हो।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Blog ka default Font Text size kese badale ? Jankari Hindi Me

Gmail Account Create kaise kare

Blog kya hota he? blog ki totaly Jankari Hindi Me