adbhut tonic pani

 अदभुत tonic पानी

 

जल ही जीवन है

 Acchihindime ब्लॉग पर आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए अदभूत टॉनिक पानी के बारे में जानकारी लेंगे।

पानी, जल, water हमारे मानव जीवन, सृष्टि, पेड पौधे,समग्र पृथ्वी का पालनहार है ।इसलिये कहा जाता है कि जल है तो जीवन है ।

     पानी हर सजीव सृष्टि की मूलभूत आवश्यकता है ।जल पानी के बिना मानव जीवन भी सम्भव नहीं है। हमारे शरीर मे 70 प्रतिशत भाग पानी का होता है।मनुष्य या प्राणी खोराक के बिना 15-20दिन काट सकते है पर बिना पानी पिये मुश्किल से एक दिन पसार कर सकते है । तो आप समझ गये होंगे कि हमारे लिए जल ही जीवन है।   

** Also read article,,,

Sanmica लैमिनेट की जानकारी

    हमारी धरती माताकी गोद में जो हरियाली, पेड पौधे, नदियों, सागर मिलके जो सृष्टि बनाते है ये सब पानी जल के आभारी है।

 यहा हम आज हमारे हेल्थ के लिए पानी जल कैसे उपयोगी है उसके बारे में Jankari लेंगे

1.    पानी हमारे जीवन का आधार है

2.  शरीर की बाहरी ऒर भितरुनी शुद्धि के लिए पानी अनिवार्य है

3.  पानी Natural कुदरत का अदभुत तोफा है

4.  अधिक पानी पीनेसे कब्ज की शिकायत दूर होती है

5.  अधिक मात्रा में पानी पीने से यूरिनरी ट्रैक की समस्या से निजात पा सकते है

6.  बुखार के वक्त कोई भी दवाई उप्लब्ध हो तो आप कपड़े के टुकड़े को पानी में भिगोकर कपाल पर मुके।बुखार का टेम्प्रेचर कम हो जाएगा और मस्तिष्क पर बुखार का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।

शरीर पर चोट लगने से सूजन पर ओर जॉइंट pain में गर्म पानी की धार करने से दर्द कम हो जाता है

गर्मी की सीजन में पानी में नींबू, चीनी, नमक मिलाकर शरबत बनाकर पीने से शरीर में होने वाले dihydration से,और लू लगने से बचा जा सकता है ।

 इसके अलावा कई रोगों पर पानी tonic जैसा काम करता है ।

पानी जल एक अदभुत टॉनिक है


 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Blog ka default Font Text size kese badale ? Jankari Hindi Me

Gmail Account Create kaise kare

Blog kya hota he? blog ki totaly Jankari Hindi Me