adbhut tonic pani
अदभुत tonic पानी
जल ही जीवन है
पानी, जल, water हमारे मानव जीवन, सृष्टि, पेड पौधे,समग्र पृथ्वी का पालनहार
है ।इसलिये कहा जाता है कि जल है तो जीवन है ।
पानी हर सजीव सृष्टि की मूलभूत आवश्यकता है ।जल पानी के बिना मानव जीवन भी
सम्भव नहीं है। हमारे शरीर मे 70 प्रतिशत भाग पानी का होता है।मनुष्य या प्राणी
खोराक के बिना 15-20दिन काट सकते है
पर बिना पानी पिये मुश्किल से एक दिन पसार कर सकते है । तो आप समझ गये होंगे कि
हमारे लिए जल ही जीवन है।
** Also read article,,,
हमारी धरती माताकी गोद में जो हरियाली, पेड पौधे, नदियों, सागर मिलके जो सृष्टि
बनाते है ये सब पानी जल के आभारी है।
यहा हम आज हमारे हेल्थ के लिए पानी जल कैसे उपयोगी है उसके बारे में Jankari लेंगे ।
1. पानी हमारे जीवन का आधार है
2. शरीर की बाहरी ऒर भितरुनी शुद्धि के लिए पानी अनिवार्य है
3. पानी Natural कुदरत का अदभुत तोफा है
4. अधिक पानी पीनेसे कब्ज की शिकायत दूर होती है
5. अधिक मात्रा में पानी पीने से यूरिनरी ट्रैक की समस्या से निजात पा सकते है
6. बुखार के वक्त कोई भी दवाई उप्लब्ध न हो तो आप कपड़े के टुकड़े को पानी में भिगोकर कपाल पर मुके।बुखार का टेम्प्रेचर कम हो जाएगा और मस्तिष्क पर बुखार का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें