Sunmica Laminate kya hota hai : लैमिनेट सनमाईका शीट क्या है
Decorative Furniture के लिए कौन सा Sunmica लैमिनेट पसंद करें
Sunmica का क्या है? what is Sunmica
क्या Sunmica और ShineMica एक ही है
नमस्ते दोस्तो, Acchi Hindi Me Blog Jankari Hindi Me आप का स्वागत है
आज हम इस article में laminate के बारे में Jankari लेंगे।
लैमिनेट Sunmica शीट क्या होता है ?
Laminate कागज, और कैमिकल से factory में खास मशीनरी द्वारा स्टीम और high pressor देकर बनाया हुआ मैनुफेक्चरिंग itom है ।जो water proof और बैक्टरिया प्रूफ होता है।उस पर ख़राब मौसम, dust, नमी का दुस्प्रभाव नहीं पड़ता । सनमाईका की बाहरी छत चमकीली और Glosy होती है। उसमें कई सारी डिज़ाइन ओर कलर होते है। Laminate शीट को Plywood या hardbord पर Fevicol या अन्य adhesive से चिपकायाजाता है
Image,,,
![]() |
Laminate Sheet - ShineMica Laminate |
SunMica और ShineMica ऐक ही है ?
Sunmica या फिर सनमाईका laminate बनाने वाली product हे। शुरू शुरू में laminate का ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं था Jankari नहीं थी इसीलिये Laminate ही आमलोगों me Sunmica या फिर सनमाईका के नाम से प्रचलित हुआ और जाना जाने लगा।
जैसे टूथपेस्ट के बदले आमलोगों में Colgate के रूप me जाना जाता है ।
जबकि ShineMica गुजरात India me स्थित Laminate सनमाईका बनाने वाली कंपनी का नाम है । ShineMica कंपनी का पूरा नाम ShineMica Laminate Pvt. Ltd. Compny है। जो Decorative High-pressure Laminate और कई किस्म के Laminate सनमाईका बनाती है ।यह एक India में laminate की फेमस Brand है
ShinMica Laminate के बारे Me अधिक Jankari के लिए निचे दी गई हमारी blog पोस्ट Site पर Visit करें,,,
Furniture के लिए कौन सा सनमाईका Laminate अच्छा है ?
आम तौर पर होम,Office के फर्नीचर के लिए Decorative Laminate सनमाईका पसंद करना चाहिए । जो weather प्रतिरोधक क्षमता रखता हो ।और सही design ओर कलर भी आकर्षक होना चाहिए।
Laminate Sheet का साइज कितना होता है?
Laminate सनमाईका की शीट का regular size 8×4 ,8 फूट लंबा और 4 फुट चौड़ा का होता है
Laminate सनमाईका किस me उपयोग होता है ?
आम तौर पर लैमिनेट ओर sunmica का उपयोग Furniture बनाने Me उपयोग किया जाता है । हमारे घर ,office Me खिड़की,दरवाजे,किचन के drower, अलमारी, TV stand, bed, डाइनिंग टेबल ,स्टोरवेल, दीवारों पर, इत्यादि Me फर्नीचर बनाने के लिये सनमाईका laminate शीट का उपयोग होता है
तो ये थी हमारी Laminate सनमाईका के बारे Me Achhi Mahiti Jankari Hindi Me हम आशा करते है कि आप को ये पसंद आई होगी ।
मै यहां Acchi Hindi Me Blog Jankari Hindi Me ब्लॉग के जरिये Jankari,SEO, Blogging, Create Account जैसी Jankari Hindi Me शेयर करता हूं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें